१- आपको अपना माइक्रोवेव चालू करने के लिए भी पासवर्ड याद रखना पड़ रहा है

२-कंप्यूटर और मोबाइल के चलते इन कई वर्षों में आप असली तास के पत्तों से नहीं खेलें है

३- अपने परिवार के तीन सदस्यों से सम्पर्क करने के लिए आपके पास १५ मोबाइल न. है |

४- कार्यालय में आपकी टेबल के पास बैठे सहकर्मी को भी आप कोई सन्देश देने के लिए ई-मेल भेजते है |

५- आप अपने उन दोस्तों से महज इसलिए संपर्क नहीं बना पाते है क्योंकि उनके पास ई-मेल पता नहीं है |

६- आप बाज़ार से सामान खरीदकर पूरे रास्ते उसे ढो कर ले आयेंगे पर घर के पास पहुँचते ही वह सामान घर के अन्दर ले जाने के लिए सहायता हेतु अपने मोबाइल से घर में फ़ोन करेंगे

७- टेलीविजन पर आने वाले हर विज्ञापन में टेलीविजन की स्क्रीन में नीचे आपको वेब साईट का पता दिखाई देता है |

८- यदि आप अपना सेल फोन घर भूल गए है जो आपके पास २०,३० या ६० साल पहले होता ही नहीं था उसके चलते आप दुखी हो जाते है और घर से काफी दूर निकलने के बावजूद भी उसे लेने वापस आते है |

१०- सुबह उठते ही आप चाय या काफी पीने से पहले कंप्यूटर पर ऑनलाइन होते है और यदि आप ब्लोगर है तो सुबह सबसे पहले टिप्पणियाँ गिनते है बजाय चाय पीने के |

11. You start tilting your head sideways to smile. : )

१२- आप यह सब पढ़ते हुए हंस रहे है

१३- आपको यह भी अच्छी तरह पता है कि पढने के बाद इस सन्देश को आप किस किस दोस्त को फॉरवर्ड करने वाले है |

१४- इस सन्देश को पढ़ते हुए आप इतने व्यस्त है कि आपने ध्यान ही नहीं दिया इस सूची में नंबर ९ है ही नहीं |

१५- अब इसका पता चलने के बाद निश्चित रूप से आप स्क्रोल कर पेज को पीछे कर रहे है ताकि ये देख सकें कि वाकई न.९ सूची में है या नहीं |

और अब आप अपने आप पर खूब जोर से हंस रहे है | हा..हा...हा...हा....