अब तक आपने झांसी की रानी की तस्वीर किताबों में स्केच या कैनवास पर ब्रश से बनी तस्वीर के सहारे ही देखी होगी, लेकिन सामने आई है भारत में रानी लक्ष्मीबाई की ओरिजनल तस्वीर जिसको शायद ही आपने कभी देखा हो।

झांसी की रानी का 1850 में खींचा गया फोटो अंग्रेज फोटोग्राफर हॉफमैन ने लिया था। पिछले दिनों वर्ल्ड फोटोग्राफी डे यानि 19 अगस्त को कुछ खास चित्रकारों की प्रदर्शनी का आयोजन भोपाल में किया गया था। इस प्रदर्शनी में अहमदाबाद के एक एंटीक कलेक्टर ने ये फोटो भेजी थी।

अभी तक ऐसा माना जाता रहा है कि इस दुनिया में रानी लक्ष्मीबाई की तस्वीर नहीं है। लेकिन इस तस्वीर के एकाएक सामने आ जाने से रानी के स्वरूप के बारे में लोगों को पता चल पाया है।

सरकार चाहे तो मुमकिन है कि जल्द ही ये बच्चों की किताबों में भी छपने लगे जिससे उन्हें असली रानी का पता चल पायेगा।