� एटीएम से रूपए निकालने की जानकारी न हो तो परिजनों की मदद ले।

� एटीएम मे यदि कोई आपको मदद के लिए कहे तो साफ मना कर दे।

� यदि जरूरी हुआ तो कोड नंबर खुद डायल करे। दूसरो को कतई न बताएँ।

� प्रोसेस पूरा होने के बाद भी राशि का आहरण न हो तो कैंसिल वाला बटन दबाएँ और स्क्रीन को देखें।

� पर्ची को ध्यान से देखे, रूपए ने निकला हो और राशि आहरण की जानकारी तो नही है।

� अगर समझ में न आए तो एटीएम में बैंक अधिकारियों के मोबाईल नंबर लिखे होते है उनको काल कर संपर्क करें।

� एटीएम में किसी तरह का संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।